पंजाब नेशनल बैंक को 621 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ
Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2015 | 

चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक को दूसरी तिमाही में 621.03 करो़ड का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बैंक ने कहा कि 30 सितंबर, 2015 को समाप्त हुए सप्ताह में उसे 621.03 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले साल इसी अवधि में यह 575.34 करो़ड रूपये था। बैंक के मुताबिक 30 सितंबर, 2014 को खत्म हुई तिमाही के दौरान कुल आय 13,020.46 करो़ड रूपये थी, जो 30 सितंबर, 2015 में बढ़कर 13,701.93 करो़ड रूपये हो गई।