businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डेलॉयट ग्लोबल के सीईओ भारतीय मूल के पुनीत रंजन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Punit Renjen takes charge as Deloitte Global CEOन्यूयॉर्क। भारत में जन्मे पुनीत रंजन ने डेलॉयट ग्लोबल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया है। उनकी योजना लेखा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी की कॉग्निटिव प्रौद्योगिकी व क्लाउड कंप्यूटिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में क्षमता बढाने की है। रंजन "बिग फोर" आडिट कंपनियों में एक की अगुवाई करने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। वह अरबों डॉलर मूल्य की वैश्विक कंपनियों के प्रमुख के पद पर इंदिरा नूयी, सत्य नाडेला व अंशु जैन के बाद पहुंचने वाले चौथे भारतीय मूल के व्यक्ति हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को डेलॉयट टच तोहमात्सु लि. (डेलॉयट ग्लोबल) के सीईओ का कार्यभार संभाला।