मार्च में गिरा निजी क्षेत्र का उत्पादन
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2014 | 

नई दिल्ली। घरेलू मांग के हालात में बदलाव के बीच भारत में मार्च में निजी क्षेत्र का उत्पादन गिरा, हालांकि फरवरी में आंशिक बढोतरी दर्ज हुई थी। यह बात आज एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गई। विनिर्माण उत्पादन में वृद्धि में कमी और सेवा क्षेत्र की गतिविधि में ज्यादा तेजी से गिरावट के मद्देनजर एचएसबीसी इंडिया का संयुक्त उत्पादन सूचकांक मार्च में घटकर 48.9 पर आ गया जो फरवरी में 50.3 था। इस सूचकांक में सेवा और विनिर्माण दोनों क्षेत्र की गतिविधियां शामिल हैं। इस बीच एचएसबीसी सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक मार्च में घटकर 47.5 पर आ गया, जो फरवरी में 48.8 पर था। सूचकांक लगातार नौवें महीने 50 के स्तर से नीचे रहा।