ग्राहकों के मामले में निजी बीमा कंपनियां आगे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2014 | 

नई दिल्ली। निजी कंपनियां भले ही अपेक्षाकृत ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य बीमा दे रही हों पर प्रीमियम आय के मामले में वे सरकारी कंपनियों से पीछे हैं। एक अध्ययन के अनुसार स्वास्थ्य बीमा संरक्षण प्राप्त 65 प्रतिशत लोग निजी कंपनियों के दायरे में हैं जबकि 61 प्रतिशत प्रीमियम सरकारी कंपनियों के पास जाता है।
उद्योग मंडल एसोचैम के एक अध्ययन के अनुसार, देश भर में स्वास्थ्य बीमा लेने वालों में 65 प्रतिशत लोग निजी क्षेत्र के दायरे में आते हैं। वहीं 35 प्रतिशत लोग ही सार्वजनिक बीमा कंपनियों के दायरे में हैं। इसमें कहा गया है, हालांकि प्रीमियम के संदर्भ में सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां 61 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ निजी कंपनियों से कहीं आगे हैं।
एसोचैम के महासचिव डी एस रावत ने कहा कि उच्च आय वाले खंडों तथा उन मध्यम वगोंü में निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनियां आगे बढेंगी जो इनके उत्पाद खरीद सकते हैं। अध्ययन के अनुसार स्वास्थ्य बीमा के वितरण के संदर्भ में व्यक्तिगत एजेंट की हिस्सेदारी सर्वाधिक 72.9 प्रतिशत है।