वेनेजुएला पर बैन वाले विधेयक पर ओबामा की मुहर
Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2014 | 

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में सरकार-विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई करने के आरोपी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित एक विधेयक पर गुरूवार को हस्ताक्षर कर दिया। इस विधेयक को पिछले सप्ताह कांग्रेस के दोनों सदनों से मंजूरी मिली थी। विधेयक में वेनेजुएला में साल की शुरूआत में हुए सराकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसात्मक कार्रवाई के निर्देश देने वाले अधिकारियों पर निशाना साधा गया है। इसे मानवाधिकारों का गंभीर हनन बताया गया है। इन प्रदर्शनों में 43 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 800 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस विधेयक में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई का निर्देश देने वाले अधिकारियों का वीजा रद्द करने और अमेरिकी अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत उनकी संपत्ति जब्त करने जैसे प्रावधान किए गए हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मेदुरो ने पिछले सप्ताह इस विधेयक की निंदा करते हुए इसे स्वीकृति देने की स्थिति में कदम उठाने की चेतावनी दी थी। वेनेजुएला में वर्ष 1999 में दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका के साथ उसके संबंध तनावपूर्ण हो गए।