businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पी-नोट्स के जरिए निवेश बढकर 2.55 लाख करोड

Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Pre  notice investment release upto 2.55 crore, Must Readनई दिल्ली। भारत के पूंजी बाजार में सितंबर के अंत तक पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिए निवेश बढकर 2.54 लाख करोड रूपए (करीब 39 अरब डॉलर) रहा। इससे पहले, मई में पी-नोट्स के जरिए निवेश सात साल के उच्च स्तर 2.85 लाख करोड रूपए पर पहुंच गया था जिसके बाद तीन महीनों (जून-अगस्त) में इस माध्यम से निवेश में गिरावट का रूख बना रहा।

मई से पहले फरवरी, 2008 में सबसे अधिक 3.23 लाख करोड रूपए का सकल निवेश पी-नोट्स के जरिए किया गया था। पी-नोट्स का ज्यादातर निवेश विदेशी एचएनआई, हेज फंडों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा किया जाता है और इसके जरिए उन्हें पंजीकृत विदेशी संस्थागत निवेशक के माध्यम से भारतीय बाजारों में निवेश की अनुमति होती है।