पीरामल खरीदेगी श्रीराम कैपिटल की हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2014 | 

मुंबई| अजय पीरामल की कंपनी पीरामल एंटरप्राइजेज श्रीराम कैपिटल में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। श्रीराम कैपिटल चेन्नई के श्रीराम समूह की वित्तीय सेवा कंपनी है। पीरामल ने कहा कि वह यह हिस्सेदारी 2,014 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
पीरामल एंटरप्राइजेज के अध्यक्ष अजय पीरामल ने एक बयान में कहा, "इस निवेश से वित्तीय सेवा क्षेत्र में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।"
पीरामल ने श्रीराम समूह की कंपनी में एक साल से कम अवधि में यह दूसरा निवेश किया है।
पीरामल ने पिछले साल मई में 1,636 करोड़ रुपये में श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।
श्रीराम समूह के संस्थापक ने संयुक्त बयान में कहा कि इस साझेदारी से श्रीराम समूह अधिक साहसिक फैसले ले पाएगा।