फिलिप्स भारत में प्रोटोन कैंसर थरेपी उपलब्ध कराएगी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2015 | 

नई दिल्ली। फिलिप्स हेल्थकेयर ने भारत में कैंसर इलाज के लिए अत्याधुनिक रेडिएशन थरेपी प्रोटोन थरेपी समाधान उपलब्ध कराने के लिए बेल्जियम की आईबीए (इओन बीम एप्लीकेशन एसए) के साथ समझौता किया है। फिलिप्स हेल्थकेयर के अध्यक्ष (दक्षिण एशिया) समीर गार्दे ने यह जानकारी दी। समझौते में शोध एवं विकास, विपणन तथा कैंसर से संबद्ध इमेजिंग तथा थरेपी समाधान की बिक्री शामिल है। प्रोटोन थरेपी को कैंसर के लिए सर्वाधिक अत्याधुनिक उपचार माना जाता है।