अब पसंदीदा सीट के लिए हवाई यात्रियों को देना होगा अधिक शुल्क
Source : business.khaskhabar.com | Apr 14, 2015 | 

नई दिल्ली। हवाई यात्रियों को पसंदीदा सीटों एवं लाउंज के इस्तेमाल जैसी सुविधाएं लेने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। विमानन नियामक डीजीसीए ने विमानन कंपनियों को इस तरह की सुविधाओं पर शुल्क वसूलने की अनुमति दी है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अप्रैल, 2013 में इन सेवाओं को अलग कर दिया था और विमानन कंपनियों को ऎसी सुविधाओं के लिए शुल्क वसूलने की अनुमति दी थी। हालांकि, एक महीने बाद प्री-बुकिंग के लिए पसंदीदा सीटों की संख्या घरेलू उडानों पर कुल क्षमता के 25 प्रतिशत पर सीमित कर दी थीं।
डीजीसीए ने हाल ही में जारी एक सकरूलर में कहा कि सेवाओं व शुल्कों को अलग करने से मूल किराया और किफायती हो सकेगा और उपभोक्ताओं को भुगतान कर मन मुताबिक सेवाएं चुनने का विकल्प मिलेगा।
(आईएएनएस)