businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पतरातू बिजलीघर की क्षमता 4000 मेगावाट बढ़ेगी

Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Patratu 4,000 MW of power capacity will growरांची। झारखंड और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) ने रविवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत एक संयुक्त उपक्रम कंपनी का निर्माण कर रामगढ़ जिले के पतरातू ताप बिजली घर की क्षमता 4,000 मेगावाट बढ़ाई जाएगी। केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की मौजूदगी में यहां इससे संबंधित सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर हुए।

झारखंड सरकार के मुताबिक, प्रस्तावित संयुक्त उपक्रम का नाम पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड होगा। समझौते के तहत एनटीपीसी की प्रस्तावित कंपनी में 74 फीसदी और झारखंड की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी। कंपनी क्षमता विस्तार योजना के तहत 800 मेगावाट क्षमता की पांच इकाइयां चरणबद्ध तरीके से स्थापित करेगी।

प्रथम चरण के तहत 2019-20 तक तीन इकाइयों की स्थापना पूरी कर ली जाएगी। दूसरे चरण के तहत दो इकाइयों की स्थापना का काम 2024 तक पूरा हो जाएगा। कंपनी बिजली घर की पुरानी कई इकाइयों का सुधार भी करेगी। राज्य सरकार नई कंपनी के लिए भूमि, जल और कोयला उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री दास ने कहा, ""झारखंड अगले पांच साल में बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा। "मेक इन इंडिया" कार्यक्रम झारखंड के बिना सफल नहीं हो सकता है। झारखंड अगले 10 साल में एक समृद्ध राज्य बन जाएगा।""

IANS