businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचडीएफसी बैंक एटीएम से अब नहीं मिलेगी पेपर स्लिप

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Paper slip ban in HDFC atm, Must Read नई दिल्ली। निजी क्षेत्र का दूसरा सबसे बडा एचडीएफसी बैंक एटीएम से पैसा निकालने के बाद उपभोक्ताओं को कागज की रसीद (पेपर स्लिप) जारी नहीं करेगा। बैंक ने पेपर स्लिप को बंद करने का फैसला किया है। अब वह उपभोक्ताओं को उनके एटीएम से लेन-देन की जानकारी एसएमएस अलर्ट के जरिये देगा। एक वरिष्ठ बैंक अधिकारी ने कहा कि हमने नकदी की निकासी के बाद कागज की रसीद नहीं देने का फैसला किया है। ग्राहकों को जो एसएमएस भेजा जाएगा उसमें निकाले गए पैसे के अलावा खाते में शेष राशि का ब्योरा भी दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि बैंक शुरूआत में कुछ एटीएम पर इस पहल को शुरू कर रहा है। जून के अंत तक इसे सभी 11,700 एटीएम पर लागू किया जाएगा।