businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पैनासोनिक वेल्डिंग ने सीआईआई के साथ कार्यशाला लगाई

Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Panasonic welding workshop fitted with CIIनई दिल्ली। पैनासोनिक वेल्डिंग सिस्टम्स, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) ने गुरूवार को एक तकनीकी सेमिनार और कार्यशाला आयोजित की। एक बयान के मुताबिक, आयोजन का मकसद मेक इन इंडिया अभियान के तहत अत्यधिक सटीक आर्क वेल्डिंग प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना था। वेल्डिंग की प्रौद्योगिकी भवन, पुल, प्रसंस्करण संयंत्र उपकरणों के निर्माण, वाहनों, जहाजों और रेलगाç़डयों के विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में काफी महत्वपूर्ण होती है। पैनासोनिक वेल्डिंग सिस्टम्स इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक तोशिहिदे ताकाहाशी ने गु़डगांव में इस आयोजन में कहा, ""पैनासोनिक वेल्डिंग सिस्टम्स की यह पहल 2022 तक सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र के योगदान को 16 फीसदी से बढ़ाकर 25 करने के सरकार के लक्ष्य के लिहाज से महत्वपूर्ण है।""