पाकिस्तानी निर्यातक शुरू करेंगे निजी एयरलाइन
Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2015 | 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सियालकोट शहर के निर्यातकों ने सियालकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एसआईएएल) के सहयोग से एक निजी एयरलाइन शुरू करने का निर्णय लिया है। समाचारपत्र "डॉन" की गुरूवार की रपट के अनुसार, सियालकोट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) के अध्यक्ष फजल जिलानी ने यहां मीडिया को बताया कि अगले दो सप्ताह के अंदर सियालकोट इंटरनेशनल एयरलाइन का आधिकारिक लांच होगा। उन्होंने कहा कि यह हवाईअड्डे की स्थापना के बाद स्थनीय कारोबारियों की एक अन्य मेगा परियोजना होगी।