पीवीआर ने 4डी सेनेमा प्रौद्योगिकी के लिए गठजोड किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2015 | 

नई दिल्ली। मल्टीप्लेक्स सिनेमा चलाने वाली पीवीआर ने बुधवार को कहा कि उसने देश में 4डी सिनेमा व्यूइंग प्रौद्योगिकी लाने के लिए लास वेगास की कंपनी सीजे 4डीप्लेक्स से हाथ मिलाया है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 4डीएक्स प्रौद्योगिकी वाला मल्टीप्लेक्स लॉजिक्स सिटी सेंटर, नोएडा में स्थापित होगा।
इसमें 15 स्क्रीन होंगे। इस प्रौद्योगिकी में मोशन, हवा, वाइब्रेशन, बारिश, धुंआ जैसे फीचर होते हैं। उल्लेखनीय है कि पीवीआर इस समय 44 शहरों में 106 सिनेमा चला रही है।