businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएफसी से सरकार को मिलेंगे 1600 करोड

Source : business.khaskhabar.com | July 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 PFC stake sale fully subscribed: Govt may get Rs 1,600 crनई दिल्ली। विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री को संस्थागत निवेशकों की तरफ से मजबूत मांग के चलते जल्द ही पूर्ण अभिदान मिल गया। हालांकि, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित खंड में दोपहर तक 43 प्रतिशत खरीदारी हुई थी। सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के तहत चालू वित्त वर्ष में यह दूसरा सार्वजनिक उपक्रम है जिसमें सरकारी हिस्सेदारी बेची जा रही है।

इससे पहले सरकार ने अप्रैल में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी) में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 1550 करोड रूपए जुटाए थे। पीएफसी में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री की पेशकश को तुंरत बाद से ही संस्थागत निवेशकों का अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ जिसमें उनके लिए आरक्षित कोटे के शेयरों के लिए 1.34 गुणा अभिदान प्राप्त हो गया।

शेयर बाजार के आंकडों के मुताबिक खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित कोटे में 43 प्रतिशत तक अभिदान प्राप्त हुआ था। खुदरा निवेशकों को दाम में 5 प्रतिशत की रियायत भी दी जा रही है।