जल्द ही शुरू होगी पीएफ ऑनलाइन निकासी
Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2015 | 

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने 6 करो़ड से अधिक सदस्यों की सुविधा के लिए भविष्य निधि (पीएफ) की आनलाइन निकासी की सुविधा अगले तीन महीनों में शुरू कर सकती है। इस सुविधा के लागू होने के बाद अंशधारक पीएफ से अपना धन निकालने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे और पैसा सीधे उनके बैंक खाते में चला जाएगा।
श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आनलाइन पीएफ निकासी की सुविधा पर 24 जुलाई को विचार विमर्श होगा जबकि ईपीएफओ में श्रमिकों की ओर से ट्रस्टियों की बैठक बुलाई गई है। फिलहाल ईपीएफओ सदस्यों को अपने पीएफ धन की निकासी के लिए आनलाइन आवेदन करना होता है। गौरतलब है कि यह सुविधा शुरू करने के लिए जरूरी है कि कम से कम 40 फीसदी विशिष्ट खाता संख्या (यूएएन) ग्राहकों के आधार व बैंक खाता संख्या से सम्बद्ध हो। फिलहाल केवल 12 फीसदी अंशधारकों की आधार संख्या को उनके यूएएन से जोडा गया है।