चीन में 19 प्रतिशत अधिक नई कंपनियों का पंजीकरण
Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2015 | 

बीजिंग। चीन में जनवरी से सितम्बर 2015 के दौरान 31.6 लाख नई कंपनियों ने पंजीकरण कराया है, जो पिछले एक साल की तुलना में 19.3 प्रतिशत अधिक है। बुधवार को उद्योग एवं वाणिज्य प्रशासन द्वारा जारी ताजा आंक़डों से यह जानकारी प्राप्त हुई। 2015 में पहली से तीसरी तिमाही के दौरान तृतीयक उद्योग क्षेत्र में 25.5 लाख नई कंपनियों का पंजीकरण हुआ है, जिनमें से 1,71,000 कंपनियां सूचना प्रौद्योगिकी जैसी आधुनिक सेवाओं की हैं। इन नई पंजीकृत कंपनियों में से 90 फीसदी कंपनियां निजी क्षेत्र की हैं। पिछले महीने के अंत तक निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की संख्या 27.3 करो़ड रही, जो पिछले साल की तुलना में आठ फीसदी अधिक है। आक़डों के मुताबिक, इस साल सितम्बर के अंत तक चीन में 7.51 करो़ड कंपनियां थीं।