वित्त वर्ष में ओरिगो कमोडिटीज 100 एफपीओ स्थापित करेगी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2015 | 

नई दिल्ली। ओरिगो कमोडिटीज ने चालू वित्त वर्ष में तेलंगाना सहित 5 राज्यों में 100 किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित करने की घोषणा की है। सरकार लघु एवं सीमांत किसानों को अपने उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिलाने, प्रतिस्पर्धी दर पर लागत प्रदान करने और अन्य कटाई बाद प्रबंधन सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए एफपीओ की स्थापना को प्रोत्साहित कर रही है।
इन एफपीओ की स्थापना ग्रामीण ऋण प्रदाता बैंक राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की वित्तीय सहायता से स्थापित किया जा रहा है। ओरिगो कमोडिटीज के निदेशक सुनूर कौल ने एक विज्ञप्ति में कहा, हम आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक में करीब 100 एफपीओ की स्थापना के लिए किसानों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
(IANS)