businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओप्पो देश में शुरू करेगी हैंडसेट एसेम्बली

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Oppo Assembly in the country to launch handsetsनई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ओप्पो ने बुधवार को कहा कि इस साल अगस्त तक वह देश में स्मार्टफोन हैंडसेट विनिर्माण शुरू करना चाहती है। कंपनी के उपाध्यक्ष स्काई ली ने कहा, ""इस साल दक्षिण एशिया के अपने विस्तार कार्यक्रम में भारत हमारी प्राथमिकता सूची में शीर्ष पर है।"" कंपनी की ओर से जारी बयान में ली ने कहा, ""भारत में स्मार्टफोन बाजार में चल रही तेजी से स्पष्ट है कि भारत में विस्तार और बिक्री बढ़ाने पर ध्यान देने का यह माकूल समय है और अगले पांच साल चीन की भांति ही भारतीय बाजार पर ध्यान दिया जाना चाहिए।""

उन्होंने कहा, ""यह साल हमारे लिए विस्तार का साल होगा। हम इंडोनेशिया की तीन सबसे प्रमुख कंपनियों में हैं, जहां हमारी बाजार हिस्सेदारी 11 फीसदी से अधिक है। इसी तरह से हमारी बाजार हिस्सेदारी वियतनाम में 13 फीसदी और मलेशिया में करीब 11 फीसदी है। हम इस साल वैश्विक स्तर पर 1.5 करो़ड से अधिक स्मार्टफोन बेचना चाहते हैं।"" उत्तर अमेरिका, यूरोप और एशिया में कारोबार करने वाली ओप्पो ने भारत में जनवरी 2014 में प्रवेश किया।

ली ने कहा, ""भारत के लक्षित ग्राहक वर्ग और विदेशी बाजार के लिए ओप्पो विश्व स्तरीय स्मार्टफोन विनिर्माण के लिए अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित करेगी।"" उन्होंने साथ ही कहा कि आउटलेटों की संख्या भी तेजी से बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा, ""हमने इस साल भारत में करीब चार लाख फोन बेचे हैं और इस साल का लक्ष्य 15 लाख का है। ओप्पो इंडिया इस साल और अधिक आउटलेट खोलना चाहती है। अभी देश में हमारे 120 आउटलेट हैं और 2015 के आखिर तक 200 आउट खोलने का लक्ष्य है।""