"भारत में 40 लाख टन प्याज का स्टॉक"
Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2014 | 

नई दिल्ली। देश में प्याज के दामों में ज्यादा तेजी आने की संभावना नहीं है क्योंकि देश के पास रबी सीजन का करीब 40 लाख टन प्याज का स्टॉक गोदामों में रखा है। एनएचआरडीएफ के एक उच्च अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
नेशनल होर्टिकल्चर रिसर्च डेवलपमेंट फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) एक सोसाइटी है जो बागवानी फसलों विशेषकर प्याज की उत्पादकता एवं गुणवत्ता सुधारने के लिए किसानों, निर्यातकों एवं अन्य संबद्ध पक्षों को दिशा प्रदान करती है।
साथ ही यह फसलों का डाटा भी रखती है। एनएचआरडीएफ के निदेशक आरपी गुप्त ने बताया कि वर्तमान में, करीब 39 लाख टन प्याज का स्टाक देश में जमा है और मुझे नहीं लगता कि इसके दाम में और तेजी आने की कोई गुंजाइश है। इसमें से अधिक स्टाक करीब 15 लाख टन महाराष्ट्र में रखा गया है जिसके बाद 10 लाख टन स्टाक मध्य प्रदेश में है। गुप्त ने हालांकि कहा कि यद्यपि देश में प्याज का पर्याप्त स्टाक है, काफी कुछ खरीफ फसल की आवक पर निर्भर है।