50 हजार महिला उद्यमियों को प्रशिक्षित करेगी ओला
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2015 | 

नई दिल्ली। उद्यमशीलता और कौशल विकास को प्रोत्साहन देने के लिए अग्रणी मोबाइल ऎप ओला ने अपने प्लेटफार्म पर महिला ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने के लिए एनएसडीसी की निवेश कंपनी एंपावर प्रगति एवं ऑटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल (एएसडीसी) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संयुक्त परियोजना के तहत ओला, एंपावर प्रगति और एएसडीसी समाज के विभिन्न वर्गो की महिलाओं की पहचान कर उन्हें ओला प्लेटफार्म पर ड्राइवर उद्यमी बनने के लिए कौशल प्रदान करेंगे।
एक विज्ञप्ति के अनुसार तीनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले दिनों इस आशय के समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव सुनील अरोडा, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के प्रबंध निदेशक व सीईओ दिलीप चिनॉय भी मौजूद थे।
ओला के उपाध्यक्ष (कंपनी मामलात) अरविंद सिंघातिया ने बताया, "अगले तीन साल में ओला स्थानीय एवं राष्ट्रीय साझेदारों द्वारा अपने प्लेटफार्म पर 50,000 से अधिक महिला ड्राइवरों को शामिल करने की योजना बना रही है।"