businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेल मूल्य 60.58 डॉलर प्रति बैरल

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Oil price of dollar 60.58 per barrelनई दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्£ेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा सोमवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत शुक्रवार को 60.58 डॉलर प्रति बैरल रही। यह कीमत इससे पिछले कारोबारी दिवस गुरूवार को 62.40 डॉलर प्रति बैरल थी। रूपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत शुक्रवार को 3,782.62 रूपये प्रति बैरल हो गई, जो गुरूवार को 3,881.90 रूपये प्रति बैरल थी।

आलोच्य अवधि में भारतीय मुद्रा में तेल मूल्य में गिरावट दर्ज की गई। ऎसा डॉलर मुद्रा में तेल मूल्य घटने के कारण हुआ। इस दौरान डॉलर के मुकाबले रूपये के मूल्य में हालांकि गिरावट आई। गुरूवार को रूपये/डॉलर की विनिमय दर 62.44 रूपये प्रति डॉलर रही। इससे पिछले कारोबारी दिवस बुधवार को यह विनिमय दर 62.21 रूपये प्रति डॉलर थी। एक बैरल 42 अमेरिकी गैलन या लगभग 159 लीटर या 35 इम्पीरियल गैलन के बराबर होता है।

Headlines