businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

तेल मूल्य 66.54 डॉलर प्रति बैरल

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Oil price at Dollar 66.54 per barrelनई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्£ेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) की ओर से गुरूवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को 66.54 डॉलर प्रति बैरल रही।

यह कीमत इससे पिछले कारोबारी दिवस मंगलवार को 65.03 डॉलर प्रति बैरल थी। रूपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत बुधवार को 4,234.61 रूपये प्रति बैरल हो गई, जो मंगलवार को 4,130.71 रूपये प्रति बैरल थी। आलोच्य अवधि में भारतीय मुद्रा में तेल मूल्य में तेजी दर्ज की गई।

ऎसा डॉलर मुद्रा में तेल की कीमत बढ़ने के कारण हुआ। इस दौरान डॉलर के मुकाबले रूपये के मूल्य गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को रूपये/डॉलर की विनिमय दर 63.64 रूपये प्रति डॉलर रही। मंगलवार को यह विनिमय दर 63.52 रूपये प्रति डॉलर थी। एक बैरल 42 अमेरिकी गैलन या लगभग 159 लीटर या 35 इम्पीरियल गैलन के बराबर होता है।

Headlines