ऑयल इंडिया नीत समूह को म्यांमार में 2 तेल ब्लॉक
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2014 | 

मुंबई| ऑयल इंडिया की अगुवाई में कंपनियों के एक समूह (कंसोर्शियम) को म्यांमार में अन्वेषण के लिए दो तेल ब्लॉक मिले हैं। मुंबई की कंपनी मर्केटर लिमिटेड ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी गई एक नियमित सूचना में कहा, "मर्केटर पेट्रोलियम लिमिटेड को ऑयल इंडिया लिमिटेड और ऑयलमैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के साथ म्यांमार के ऊर्जा मंत्रालय ने 'म्यांमार ऑपशोर ब्लॉक बिडिंग राउंड - 2013' में छिछल समुद्री जल में स्थित दो तेल ब्लॉक के लिए चयित अभ्यर्थी के रूप में चुना है।"
मर्केटर पेट्रोलियम मर्केटर लिमिटेड की सहयोगी कंपनी है।
ऑलय इंडिया कंसोर्शियम को वाईबी और एम-14 ब्लॉक मिला है, जिसकी नीलामी के परिणाम की घोषणा पिछले सप्ताह हुई थी।
इसी नीलामी में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी दो समुद्री ब्लॉक मिले।
कुल 30 ब्लॉक की नीलामी हुई थी, जिसमें अधिकतर रॉयल डच शेल, शेवरॉन, स्टैटऑयल और बीजी जैसी अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों को दिए गए।