businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओडिशा का सीफूड निर्यात बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Odisha achieves record seafood exports growth भुवनेश्वर। ओडिशा का सीफूड निर्यात साल 2014-15 के दौरान 26 प्रतिशत बढ़कर 2,300 करो़ड रूपये रहा है। इससे प्रेरित होकर ओडिशा सरकार ने अगले तीन सालों में समुद्री उत्पादों का निर्यात बढ़ाकर 10,000 करो़ड रूपये करने का लक्ष्य रखा है। मत्स्य पालन एवं पशु संसाधन विकास सचिव विष्णुपद सेठी के मुताबिक, ""हमने मौजूदा 2,300 करो़ड रूपये की तुलना में अगले तीन सालों में मछली निर्यात का लक्ष्य बढ़ाकर 10,000 करो़ड रूपये रखा है।""

उन्होंने कहा कि राज्य में समुद्री खाद्य पदार्थो का निर्यात देश में सबसे अधिक है। सेठी ने कहा, ""2013-14 में राज्य ने समुद्री उत्पादों के निर्यात से 1,800 करो़ड रूपये कमाए।"" ओडिशा ने 2014-15 के दौरान मछली उत्पादन में रिकॉर्ड लगभग 13 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की, जो 2013-14 में 4.13 लाख टन की तुलना में 4.67 लाख टन रही।

सचिव ने कहा कि बाजार मांग की वजह से राज्य के झींगा किसान अब अधिक उपजाऊ खेती करने को उत्सुक हैं। ओडिशा सरकार ने क्षेत्र में बुनियादी ढांचागत विकास के लिए 107 कृषि समूहों की पहचान की है।