businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओआरओपी से 2015-16 में 16,00 करोड रूपए की लागत : एचएसबीसी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 OROP to cost Rs 16000 crore in FY16: HSBCनई दिल्ली। समान रैंक समान पेंशन (ओआरओपी) का देश की राजकोषीय स्थिति पर उल्लेखनीय प्रभाव पडेगा और चालू वित्त वर्ष में इस पर कुल लागत करीब 16,000 करोड रूपए आएगी। एचएसबीसी की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। सरकार ने सेवानिवृत्त सैन्यकर्मयिों की ओआरओपी मांग को स्वीकार कर लिया है।

एचएसबीसी ने एक शोध रिपोर्ट में कहा है, "इसका मतलब है कि मौजूदा पेंशन भुगतान में वृद्धि के साथ जुलाई 2014 से बकाए का भुगतान। इसका राजकोषीय स्थिति पर उल्लेखनीय प्रभाव पडेगा। हमारा अनुमान है कि इस पर वित्त वर्ष 2015-16 में 16,000 करोड रूपए (2.5 अरब डालर डॉलर या जीडीपी का 0.1 प्रतिशत) का खर्च आएगा।" वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी के अनुसार मौजूदा रक्षा पेंशन मद में 10,000 करोड रूपए की वृद्धि का अनुमान है जबकि 12,000 करोड रूपए का बकाया अगले दो साल में दिया जाएगा।

एचएसबीसी की भारत में मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजल भंडारी ने कहा, "कुल मिलाकर हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2015-16 में इसका राजकोषीय प्रभाव 16,000 करोड रूपए होगा।" राजकोषीय मोर्चे पर दूसरा दबाव बैकों में अगले चार साल में 70,000 करोड रूपए की पूंजी डाले जाने की घोषणा का होगा। इसमें 25,000 करोड रूपए चालू वित्त वर्ष में डाले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ विनिवेश विभाग ने 69,500 करोड रूपए का लक्ष्य रखा है जिसके पूरी होने की संभावना कम है।