businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी ओडिशा में करेगी गैस के लिए सर्वेक्षण : प्रधान

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ONGC will gas survey in Orissa: pradhanभुवनेश्वर। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने रविवार कहा कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) लिमिटेड ओडिशा में प्राकृतिक गैस के संभावित भंडार का अनुमान लगाने के लिए सभी अमूल्यांकित तलछटी बेसिनों को 2डी सर्वेक्षण करेगी। ओएनजीसी के एक नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए प्रधान ने कहा कि कंपनी महानदी बेसिन में ऑनशोर 2डी सिस्मिक सर्वेक्षण करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ओडिशा में पहले से ज्ञात गैस भंडार का उत्खनन करेगी। उन्होंने कहा, ""हम राज्य में पहले से ज्ञात गैस भंडार के उत्खनन के लिए क्षेत्र का फिर से दौरा करेंगे। चूंकि उत्पादन लागत अधिक है, इसलिए इसे लागत प्रभावी बनाने के लिए हम नई प्रौद्योगिकी अपनाएंगे।""

प्रधान ने कहा, ""कंपनी ऎसी प्रौद्योगिकी की खोज कर रही है, जिससे उत्खनन फायदेमंद रहे।"" अभी तक कंपनी ने महानदी ऑफशोर क्षेत्र में गहरे जल में 26 कुएं खोदे हैं, छिछले जल में तीन कुएं खोदे हैं। प्रधान ने यह भी कहा कि मंत्रालय ने ओडिशा के पारादीप में एक एलएनजी टर्मिनल स्थापित करने का भी फैसला किया है, जो पूर्वी भारत में सबसे ब़डा होगा।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार राज्य में ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं में भारी निवेश करेगी। इन परियोजनाओं में पारादीप-सूरत और रांची-पारादीप प्राकृतिक गैस पाइपलाइन, शहर गैस वितरण नेटवर्क, चंडीखोल में रणनीतिक तेल भंडार और तलचर ऊर्वरक इकाई को फिर से ख़्ाडा करना शाामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक उत्कृष्टता कौशल विकास केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इन सभी कार्यो से राज्य में आने वाले वर्षो में व्यापक रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

IANS