businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसपीसी की मदद से गैस निकालेगा ओएनजीसी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ONGC to use GSPC under sea infrastructure for KG findनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी ने बंगाल की खाडी में अपनी केजी-बेसिन फील्ड से गैस जमीन पर लाने के लिए गुजरात की फर्म जीएसपीसी के समुद्र के भीतर स्थापित ढांचे का उपयोग करने की योजना बनाई है। सूत्रों ने कहा कि ओएनजीसी ने केजीडी-5 ब्लाक से गैस जमीन पर लाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजीडी-6 ढांचे का उपयोग करने के वास्ते पिछले साल एक समझौता किया था। लेकिन अब कंपनी ने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (जीएसपीसी) के ढांचे का उपयोग करने की योजना सरकार को सौंपी है। जीएसपीसी ने आंध्र प्रदेश के करीब स्थित अपने ब्लाक से गैस ले जाने के लिए समुद्र के भीतर पाइपलाइन एवं अन्य प्रणालियां बिछाई हैं।