businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी को छोटे क्षेत्रों से गैस बेचने की अनुमति

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ONGC permission granted to sell gas in small areas नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) व ऑयल इंडिया जैसी कंपनियों को छोटे व दूरदराज के क्षेत्रों से नई प्राकृतिक गैस की आपूर्ति एक खुली निविदा के जरिए करने की अनुमति दी है।

भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले साल नवंबर में घरेलू स्तर पर उत्पादित सभी प्राकृतिक गैस के लिए अंतरराष्ट्रीय गैस हब आधारित फॉर्मूला को मंजूरी दी थी। छोटे व दूरदराज के क्षेत्रों को इसमें शामिल नहीं किया गया था।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने गत 1 अप्रैल को छोटे व दूरदराज के क्षेत्रों के गैस मूल्य दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। उत्पादकों को संभावित ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी निविदा के जरिए इन क्षेत्रों की गैस की बिक्री बाजार मूल्य पर करने की अनुमति दी गई है। सरकार ने एक तय फॉर्मूले के आधार पर गत 31 मार्च को 6 माह की अवधि के लिए गैस का मूल्य 4.66 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू यानी प्रति इकाई तय किया है। (IANS)