businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सबसे ऊंची रैंक पाने वाली भारतीय ऊर्जा कंपनी ओएनजीसी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ONGC overtakes RIL to become highest ranked India energy firmनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी इस साल की प्लेटस ग्लोबल 250 रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाडते हुए सबसे ऊंची रैंकिंग पाने वाली भारतीय ऊर्जा कंपनी बन गई है। ओएनजीसी साल 2013 में इस रैंकिंग में 22वें स्थान पर थी, लेकिन इस बार वह एक पायदान चढकर 21वें स्थान पर आ गई है।

इस रैंकिंग के शीर्ष पर एक्सान मोबिल कोर्प, शेवरॉन व रायल डच शेल है। प्लेटस के अनुसार भारत की सबसे बडी निजी फर्म आरआईएल इस साल की रैंकिंग में 22वें स्थान पर है, जबकि पिछले साल यह 19वें स्थान पर थी।

वहीं इंडियन आयल कारपोरेशन इस रैंकिंग में लंबी उछाल लगाते हुए 43वें स्थान पर आ गई है जो कि 2013 में 80वें स्थान पर थी। कोल इंडिया लिमिटेड इस रैंकिंग में चार पायदान गिरकर 47वें स्थान पर, एनटीपीसी 50वें स्थान पर, भारत पेट्रोलियम 66वें तथा गेल 97वें स्थान पर है। इस सूची में केयर्न इंडिया 104वें, आयल इंडिया लिमिटेड 208वें तथा एस्सार आयल 232वें स्थान पर है।