ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2015 | 

नई दिल्ली। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने गुरूवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 14.2 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में उसका शुद्ध लाभ 5,460 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,782 करो़ड रूपये था।
एक तिमाही पहले शुद्ध लाभ 3,935 करो़ड रूपये था। कुल आय आलोच्य अवधि में 4.5 फीसदी वृद्धि के साथ 22,825 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,851 करो़ड रूपये थी और यह मार्च में समाप्त तिमाही की 21,647 करो़ड रूपये की आय से 5.4 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में कच्चाा तेल, जन वितरण प्रणाली वाले मिट्टी तेल और रसोई गैस सब्सिडी दर पर बेचने के कारण उसका शुद्ध लाभ 628 करो़ड रूपये घट गया। कंपनी के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 0.26 फीसदी तेजी के साथ 269.80 रूपये पर बंद हुए।