ओएनजीसी का मुनाफा घटा
Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2014 | 

नई दिल्ली। तेल एवं गैस उत्खन्न क्षेत्र की देश की सबसे बडी सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम "ओएनजीसी" ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5445 करोड रूपए का लाभ कमाया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 6069 करोड रूपए की तुलना में 10.2 प्रतिशत कम है। ओएनजीसी के निदेशक मंडल की हुई बैठक के बाद तिमाही वित्तीय लेखाजोखा जारी किया गया जिसके अनुसार सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उसका कुल करोबार 8.8 प्रतिशत घटकर 20512 करोड रूपए पर आ गया जबकि वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही में यह राशि 22487 करोड रूपए रही थी।