businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईओसी की हिस्सेदारी खरीदेगा ओएनजीसी ऑयल इंडिया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ONGC, Oil India to buy 10 persent stake in IOC at Rs 220shareनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) की दस प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदे जाने की संभावना है। यह सौदा 220 रूपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल मिलाकर लगभग 5300 करोड रूपए का होगा।

 वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की अध्यक्षता वाले एक अधिकारसंपन्न मंत्री समूह (ईजीओएम) ने 28 फरवरी को आईओसी में हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया था। यह सौदा बाजार से बाहर सौदे के तहत दस प्रतिशत छूट पर होगा। सूत्रों ने कहा कि उस दिन आईओसी का शेयर 245 रूपए था और दस प्रतिशत छूट के बाद व्रिकय मूल्य 220 रूपए प्रति शेयर निकलता है।

 इसके साथ ही आईओसी के शेयरों का तीन महीने का औसत बाजार मूल्य 220 रूपए प्रति शेयर है। इस सौदे के तहत आयल इंडिया तथा ओएनजीसी, आईओसी में पांच-पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगी। कुल मिलाकर 24.27 करोड शेयर खरीदे जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि यह सौदा 14 या 15 मार्च को हो सकता है। पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने 28 फरवरी को पुष्टि की थी कि यह ब्रिकी 10 प्रतिशत छूट के साथ होगी।