ओला ने विस्तार के लिए 40 करोड डॉलर जुटाए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2015 | 

बेंगलुरू। निजी परिवहन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन प्रदाता कंपनी ओला ने गुरूवार को कहा कि कारोबारी विस्तार के लिए उसने वेंचर कंपनियों से 40 करोड डॉलर (2,495 करो़ड रूपये) जुटाए हैं। ओला ने एक बयान में कहा, "अतिरिक्त कोष से हम छोटे शहरों में अपना विस्तार करेंगे और निजी परिवहन व्यवस्था का निर्माण करेंगे।
10 करोड डॉलर (624 करो़ड रूपये) का उपयोग टैक्सीफॉरस्योर की सेवा का विस्तार करने में किया जाएगा, जिसका हाल ही में (दो मार्च) कंपनी ने अधिग्रहण किया है।" ओला में नया निवेश करने वाली वेंचर कैपिटल कंपनियों में प्रमुख रूप से शामिल हैं, डीएसटी ग्लोबल, जीआईसी, फाल्कन एज, सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल, स्टीडव्यू कैपिटल और एक्सेल पार्टनर्स। सॉफ्टबैंक, टाइगर ग्लोबल, स्टीडव्यू कैपिटल और एक्सेल पार्टनर्स ने ओला में पहले से भी निवेश किया हुआ है। (IANS)