ओआईएस ग्रूप का फ्रांसीसी कंपनियों के साथ संयुक्त उद्याम करार
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2015 | 

पेरिस। सरकार के "मेक इन इंडिया" अभियान में शामिल होते हुए घरेलू कंपनी ओआईएस एयरोस्पेस ग्रूप ने फ्रांसीसी कंपनी राफोत व एलएच एविएशन के साथ दो संयुक्त उद्यम बनाने की सोमवार को घोषणा की। ये संयुक्त उद्यम अत्याधुनिक रक्षा उपकरण व मल्टी-सेंसर यूएवी (चालक रहित विमान) बनाएंगे। कंपनी ने इस तरह का पहला समझौता राफोत के साथ किया है। राफोत यूरोप में वेपन-टु-एयरक्राफ्ट इंटरफेस (विमानों को हथियारों से लैस करने में काम आने वाली ) प्रणालियों की उपलब्ध कराने वाली एक बडी कंपनी है।
प्रस्तावित उद्यम लडाकू विमानों के लिए "पाइल-ऑन" बनाएगा। इसके अलावा यह भारत की जरूरतों के हिसाब से उत्पादों में बदलाव आदि के लिए अनुसंधान व विकास का काम भी करेगा। इसी तरह दूसरा समझौता फ्रांसीसी विमान विनिर्माता कंपनी एल एच एविएशन से किया गया है। इसके तहत भारत में यूएवी लडाकू विमान बनाने के लिए अलग विनिर्माण कारखाना लगाया जाएगा। ये यूएवी विमान 24 घंटे तक उडान भरने में सक्षम होंगे। ओआईएस ग्रूप के संस्थापक चेयरमैन संजय भंडारी ने इन समझौतों की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी इस बहुत ही महत्वपूर्ण रक्षा क्षेत्र में समझौतों के जरिए नरेंद्र मोदी सरकार के "मेक इन इंडिया" अभियान में शामिल होने के लिए आगे आई है। ये परियोजनाएं जमीनी स्तर पर कब तक कार्यान्वित होंगी यह पूछे जाने पर भंडारी ने कहा, "हम इन्हें जल्द से जल्द ही कार्यान्वित करना चाहेंगे।" उन्होंने हालांकि इन दो कारखानों में किए जाने वाले निवेश का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि ओआईएस ग्रूप की विभिन्न परियोजनाओं के लिए निवेश 500 करोड रूपए से अधिक होगा।