नंबरमॉल ने बैंकस्मार्ट्स सोल्यूशंस का अधिग्रहण किया
Source : business.khaskhabar.com | Nov 24, 2015 | 

हैदराबाद। पेमेंट गेटवे सेवा प्लेटफार्म नंबरमॉल प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने दिल्ली की कंपनी बैंकस्मार्ट्स सोल्यूशंस का अधिग्रहण कर लिया है। कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह सौदा कितने में हुआ है। इस अधिग्रहण से हैदराबाद की कंपनी नंबरमॉल की
विश्लेषण क्षमता, ग्राहक पहुंच और पेशकश बढ़ जाएगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से नए उत्पाद और सेवा पेश करने में मदद मिलेगी।
नंबरमॉल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरण गली ने कहा, ""इस अधिग्रहण से हम बैंकस्मार्ट्स की बेजो़ड
विश्लेषण क्षमता को नंबरमॉल की प्रतिस्पर्धात्मकता से जो़ड रहे हैं।"" नंबरमॉल की स्थापना 2012 में हुई थी।
अब तक इसने 16 हजार टच प्वाइंट के जरिए अपने प्लेटफार्म पर तीन करो़ड ग्राहकों को सेवा दी है। बैंकस्मार्ट्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुबिंदर खुराना ने कहा, ""असिस्टेड ई-कॉमस में विशाल अवसर है और नंबरमॉल इस क्षेत्र की एक ब़डी खिल़ाडी है।""