फरवरी में निवेशक खातों की संख्या बढी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2014 | 

मुंबई। डिपाजिटरी सेवा देने वाली दो फमोंü एनएसडीएल और सीडीएसएल, में निवेशक खातों की संख्या फरवरी में संयी रप से 4.2 प्रतिशत बढकर 2.18 करोड पहुंच गई। सेबी के आंकडों के मुताबिक, फरवरी, 2013 में निवेशक खातों की कुल संख्या 2.09 करोड थी।
नेशनल सिक्युरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) और सेंट्रल डिपाजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (सीडीएसएल) निवेशकों को खाता खोलकर प्रतिभूतियां रखने की अनुमति देती हैं।
इन प्रतिभूतियों में शेयर, रिणपत्र, बांड आदि शामिल हैं जो डीमैट प्रारूप में होते हैं। फरवरी के अंत में निवेशक खातों की कुल संख्या एनएसडीएल में 1.30 करोड और सीडीएसएल में 87.30 लाख थी।