टेक्सीफॉरश्योर की कारों के लिए अब ओला एप से बुकिंग
Source : business.khaskhabar.com | Jun 27, 2015 | 

नई दिल्ली। ओला कैब्स ने अपने एप में टैक्सीफॉरश्योर (टीएफएस) की सेवाएं भी शामिल कर ली है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। एंड्रायड स्मार्टफोनों पर ओला की मिनी, सेडान, प्राइम और काली-पीली सेवाओं के बीच अब टीएफएस की हैचबैक सेवा का भी विकल्प शामिल हो गया है।
मार्च में ओला ने करीब 1,260 करो़ड रूपये (20 करो़ड डॉलर) में टीएफएस का अधिग्रहण किया था। शुरू में ओला एप के दिल्ली और मुंबई के उपयोगकर्ता टीएफएस की हैचबैक कारों की बुकिंग कर पाएंगे।
दूसरे शहरों में यह सुविधा कुछ सप्ताह बाद शुरू की जाएगी। ओला के मुख्य संचालन अधिकारी प्रणय जिवराजका ने आईएएनएस से कहा, ""इस कदम से हम ग्राहकों को अधिक विकल्प उपलब्ध करा पाएंगे।"" उन्होंने कहा कि टीएफएस के प्लेटफार्म पर सेवा देने वाले चालकों को भी ओला प्लेटफार्म से अतिरिक्त सवारी मिलेगी।
उन्होंने कहा, ""शुरू में नई सुविधा दिल्ली और मुंबई में लागू की जा रही है। कोलकाता, बेंगलुरू और पुणे जैसे दूसरे शहरों में अगले कुछ सप्ताहों में चरणबद्ध तरीके से यह सेवा शुरू की जा रही है।""