businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईसीआईसीआई बिजनेस केंद्रों पर मेट्रो कार्ड रीचार्ज होंगे

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Now, recharge Metro card at ICICI business correspondent outletsनई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में आईसीआईसीआई बैंक के बिजनेस कॉरेसपोंडेंट नेटवर्क (आउटलेटों) पर अपने स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज करने की सुविधा शुरू की। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि ऎसे आउटलेटों की संख्या करीब 800 है और ये बैंक की शाखा नहीं होते हैं। इनसे 9222208888 पर मेट्रो(पिन कोड) एसएमएस भेज कर संपर्क किया जा सकता है।

दिल्ली मेट्रो के बयान के मुताबिक, इन आउटलेटों पर ग्राहकों को अपना स्मार्टकार्ड नंबर, रीचार्ज राशि (न्यूनतम 100 रूपये और अधिकतम 3,000 रूपये) और मोबाइल नंबर देना होगा। ग्राहक नकद भुगतान कर सकते हैं। कार्ड रीचार्ज होने की सूचना ग्राहक के मोबाइल पर भेज दी जाएगी। ग्राहक 86 मेट्रो स्टेशनों पर लगे ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनों पर इसकी पुष्टि कर सकते हैं। यदि कार्ड रीचार्ज नहीं होगा, तो ग्राहकों को इसका कारण बताया जाएगा। अभी दिल्ली मेट्रो के 70 फीसदी यात्री स्मार्ट कार्ड का उपयोग करते हैं। रोज 16000 कार्ड की बिक्री होती है।