businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया को दूसरी तिमाही में लाभ

Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Nokia second quarter profitहेलसिंकी। मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया 2015 की दूसरी तिमाही में लाभ में रही। यह बात फिनलैंड की कंपनी द्वारा एक बयान में कही गई। कंपनी ने 2015 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर नौ फीसदी अधिक 3.2 अरब यूरो आय दर्ज की। दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 35.2 करो़ड यूरो रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को घाटा हुआ था। विश्£ेषण कंपनी इंडेयर्स के नोकिया के लिए विश्£ेषक माइकल रौटानेन ने फिनलैंड की राष्ट्रीय रेडियो सेवा से कहा कि कुल आय में वृद्धि का एक मुख्य कारण यह है कि मुद्रा विनिमय दर में हुआ बदलाव नोकिया के अनुकूल रहा।

उन्होंने कहा कि प्रतिकूल बाजार में भी नोकिया की लाभ हासिल करने की क्षमता मुख्य प्रतिस्पर्धी एरिक्सन से बेहतर रही। नोकिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव सूरी ने कहा कि कंपनी के वैश्विक सेवा कारोबार का अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा। प्रोग्रामिंग की बिक्री में उल्लेखनीय प्रगति हुई। अभी नोकिया की सालाना आय करीब 15 अरब यूरो है और अल्काटेल-लूसेंट समझौते के बाद यह करीब 30 अरब यूरो हो जाएगी।