नोकिया-एलजी मिलकर बनाएंगे स्मार्टफोन!
Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2015 | 

नई दिल्ली। एलजी इलेक्ट्रानिक्स जल्द ही अपने स्मार्टफोन में नोकिया द्वारा विकसित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगा। कोरियाई कंपनी ने फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी से रायल्टी आधारित स्मार्टफोन पेटेंट लाइसेंस प्राप्त करने पर सहमत हो गई है। नोकिया टेक्नोलाजीज के अध्यक्ष राम्जी हेदामस ने एक बयान में कहा "हम अपने लाइसेंसिंग कार्यक्रम में एलजी इलेक्ट्रानिक्स का स्वागत कर खुश हैं।" नोकिया की 2जी, 3जी और 4जी मोबाइल संचार प्रौद्योगिकयों के लिए 60 से अधिक लाइसेंस समझौतों में एलजी इलेक्ट्रानिक्स ताजातरीन कडी है और यह स्मार्टफोन बनाने वाली पहली कंपनी है जो नोकिया द्वारा 2014 में उपकरण एवं सेवा कारोबार को माइक्रोसाफ्ट को बेचने के बाद लाइसेंसिंग कार्यक्रम से जुडी है।