स्मार्टफोन की विशेष ई-बिक्री नहीं : सोनी इंडिया
Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2015 | 

नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने बुधवार को कहा कि अपने ऑफलाइन और ऑनलाइन डीलरों की हित रक्षा के लिए उसकी स्मार्टफोन की विशेष ऑनलाइन बिक्री की कोई योजना नहीं है। एक्सपेरिया खंड के विपणन प्रमुख मुकेश श्रीवास्तव ने आईएएनएस से कहा, ""बाजार में संतुलन बनाए रखने के लिए और अपने ऑफलाइन और ऑनलाइन कारोबारियों के हितों की रक्षा के लिए अभी हमारी खास तौर से ऑनलाइन बिक्री के लिए स्मार्टफोन लांच करने की कोई योजना नहीं है।
अभी स्मार्टफोन खंड में हमारे ग्राहकों को सेवा देने के लिए पूरे देश में सोनी इंडिया के पास पूरे देश में 10 हजार डीलरों और वितरकों को एक मजबूत चैनल है।"" वह आईएएनएस की ही सुबह की एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया में बोल रहे थे, जिसमें उन्हें यह कहते हुए बताया गया था, ""अभी हम कारोबारी विस्तार के बारे में नहीं सोच रहे हैं, न ही हम अभी नए स्टोर खोलने के बारे में सोच रहे हैं। अभी हम अपने कारोबार को मजबूती देंगे।""