फेसबुक को डिस्लाइक का बटन नापसंद
Source : business.khaskhabar.com | Dec 13, 2014 | 

सान फ्रांसिस्को। फेसबुक प्रमुख मार्क जुकेरबर्ग की चाहत है कि इस अग्रणी ऑनलाइन सोशल नेटवर्क पर लोग सहजता से अपनी भावनाएं व्यक्त करने में सक्षम हों। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने डिस्लाइक बटन के विचार को नापसंद कर दिया। उत्तरी कैलिफोर्निया के फेसबुक मुख्यालय में शुक्रवार को लोगों के साथ हुए ऑनलाइन सवाल जवाब के सत्र के दौरान जुकेरबर्ग ने सोशल नेटवर्क पर किसी पोस्ट को नापसंद करने वाले डिसलाइक का बटन जोडने पर अपनी रजामंदी नहीं दी। जुकेरबर्ग ने कहा, हमें लगता है कि यह दुनिया के लिए उचित नहीं है। जुकेरबर्ग ने इस पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि किसी पोस्ट के संबंध में अपना निर्णय देने के लिए लाइक और डिस्लाइक बटन मतदान प्रणाली में बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सबसे बडी बात यह है कि लोग ज्यादा से ज्यादा अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं।