businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निसान जीटी-आर और एक्स-ट्रेल हाइब्रिड जल्द होगी भारत में लांच

Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Nissan GT R and X trail hybrid soon will be launched in India ग्रेटर नोएडा। जापानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी निसान अपनी प्रसिद्ध स्पोट्स कार जीटी-आर और नया हाईब्रिड क्रासओवर एक्स-ट्रेल इस साल भारत में लांच करेगी। इस बात की घोषणा यहां चल रहे ऑटो एक्सपो में कंपनी ने की। जीटी-आर को सितंबर में जबकि एक्स-ट्रेल क्रासओवर को इस वित्त वर्ष के अंत में लांच किया जाएगा। निसान एक्स-ट्रेल हाईब्रिड को जापान, थाईलैंड और इंडोनेशिया के बाद भारतीय बाजार में लांच किया जा रहा है।

निसान इंडिया के संचालन अध्यक्ष गुईलोने सिकार्ड ने कहा, ""इन दो प्रमुख मॉडलों को भारत लांच करना यह दिखाता है कि हम यहां एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो रहे हैं। निसान जीटी-आर और एक्स-ट्रेल हाईब्रिड दोनों की अपनी खूबियां है और यह निसान की इंजीनियरिंग और तकनीकी विशेज्ञता का उदाहरण है।"" जीटी-आर में 3.8 लीटर का टि्वन टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 550 पीएस पॉवर और 632 एनएम टार्क पैदा करता है। वहीं, एक्स-ट्रेल हाईब्रिड जब भारतीय बाजार में आएगी तो यह भारत की पहली संपूर्ण हाईब्रिड एसयूवी होगी। इस कार में 2.0 लीटर का एमआर 20 डीडी पेट्रोल इंजन भी लगा है, जिसके साथ उन्नत 31 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर है जो इसके डाइविंग प्रदर्शन और पर्यावरण दोनों का ध्यान रखता है।