नई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वित्तीय समावेशन बढे़गा : फिक्की
Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2015 | 

नई दिल्ली। उद्योग संगठन, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने शनिवार को तीन नई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू करने के सरकार के कदम का स्वागत किया। फिक्की ने कहा है कि इससे वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया बढे़गी।
फिक्की की अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी ने कहा, ""वित्तीय समावेशन प्रक्रिया के तहत देश के सभी नागरिकों को उचित और किफायती सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने और असंगठित और वंचित क्षेत्रों को वित्तीय सुरक्षा देने के दायरे का विस्तार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।"" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में अपने दौरे के दौरान तीन नई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। वह अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत व्यक्ति को 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम पर 200,000 रूपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुरक्षा दी जाएगी। यह सुरक्षा दुर्घटना में हुई मृत्यु और पूरी तरह से विकलांगता के लिए है। यह योजना बचत बैंक खाते के साथ 18 से 70 वर्ष आयु तक के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु तक के सभी बचत बैंक खाताधारकों के लिए 200,000 रूपये की एक साल के लिए जीवन बीमा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रति उपभोक्ता प्रति वर्ष 330 रूपये का भुगतान करना होगा। फिक्की के मुताबिक, नई योजनाओं के पूरी तरह से शुरू हो जाने के बाद वे लोगों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली के दायरे में लाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।