businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मार्टिन एयरक्राफ्ट की भारतीय बाजार पर नजर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 New Zealand Martin Aircraft Company eyes Indian marketपेरिस। भारत को वाणिज्यिक रूप से महत्वपूर्ण बाजार मानते हुए न्यूजीलैंड की मार्टिन एयरक्राफ्ट कंपनी ने दक्षिण एशियाई देश में क्षेत्रीय बिक्री कार्यालय खोलने के लिए भारतीय कंपनी के साथ गठजोड किया है। कंपनी ने कुछ चीनी फमोंü के साथ समझौते की भी घोषणा की और उम्मीद जताई कि चीन तथा भारत उसके मार्टिन जेटपैक उत्पाद के लिए उल्लेखनीय वाणिज्यिक अवसर उपलब्ध कराएंगे। मार्टिन एयरक्राफ्ट के सीईओ पीटर कोकर ने कहा कि मार्टिन जेटपैक का उपयोग तलाश और बचाव कायोंü एवं वाणिज्यिक उपयोग में किया जाता है।

इसका इस्तेमाल रिमोट से भी किया जा सकता है। एयर शो के दौरान कंपनी ने अपने मार्टिन जेटपैक तथा उसके हेवी लिफ्ट अनमैन्ड एरियल व्हीकल पेश किए जाने की घोषणा की। कंपनी ने नई दिल्ली के एम2के ग्रूप के साथ गठजोड किया है। यह गठजोड वाणिज्यिक रूप से महत्वपूर्ण भारतीय बाजार में क्षेत्रीय बिक्री कार्यालय खोलने के लिए किया गया है। कोकर ने कहा, "कंपनी ने इस वर्ष की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया प्रतिभूति बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद तेजी से प्रगति की है। हम अब वाणिज्यिकरण के रास्ते पर हैं और शोध एवं विकास कंपनी से वाणिज्यिक इकाई के रूप में आगे बढ रहे हैं।"