भारत नेटवर्क तैयारी सूचकांक में 89वें पायदान पर
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2015 | 

जिनीवा। भारत वैश्विक नेटवर्क तैयारी सूचकांक पर 6 स्थान खिसक कर 89वें पायदान पर आ गया जिससे सामाजिक तथा आर्थिक लाभ के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिक के फायदे उठाने की संभावना में कमजोरी दिखती है। विश्व आर्थिक मंच की 143 देशों की सूची में फिनलैंड को पछाड कर सिंगापुर पहले स्थान पर आ गया है। वहीं भारतीय कारोबार, नवोन्मेष माहौल, बुनियादी ढांचा और कौशल उपलब्धता में सुधार का आह्वान किया गया है।
भारत को हालांकि प्रतिस्पर्धा और कम लागत के उप-सूचकांक के लिहाज से वैश्विक स्तर पर शीर्ष पर रखा गया है। कुल मिलाकर भारत को पिछले साल 83वें स्थान पर रखा गया था और 2013 में यह 68वें स्थान पर था। मंच ने कहा कि भारत की कमजोरी व्यापक है।
रिपोर्ट में कहा गया, "हमारे विश्लेषण के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है वे हैं नवोन्मेष माहौल (143 में 115वां स्थान), बुनियादी ढांचा (115वां स्थान) और कौशल उपलब्धता (102वां स्थान)।" रिपोर्ट में कहा गया, "सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी द्वारा देश के कुल अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास में उल्लेख सुधार लाने की संभावना बहुत अधिक है।" रिपोर्ट में भारत के गतिशील टेलीफोन और इंटरनेट बाजार की प्रशंसा की गई जिसने इसे प्रतिस्पर्धा और कम लागत के लिहाज से शीर्ष स्थान दिलाया।
(IANS)