नेश्ले ने बाजार से मैगी नूडल्स को हटाया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2015 | 

नई दिल्ली । नेश्ले इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि यह देश के बाजार से मैगी नूडल्स को हटा रहा है, लेकिन इसने साथ ही कहा कि यह सुरक्षित है और यह जल्द ही बाजार में वापस आएगा। कंपनी शुक्रवार सुबह बयान जारी कर कहा, ""मैगी नूडल्स पूरी तरह सुरक्षित है और पिछले 30 सालों से भारत में विश्वसनीय रहा है।
हमारे उपभोक्ताओं का विश्वास और हमारे उत्पाद की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।"" इसके मुताबिक, ""दुर्भाग्यवश, हालिया गतिविधि और उत्पाद को लेकर चिंता ने उपभोक्ताओं के मन में भ्रम का माहौल तैयार किया है, इस वजह से हमने उत्पाद के सुरक्षित रहने के बावजूद इसे बाजार से हटा लिया।"" नेश्ले ने कहा, ""हम वादा करते हैं कि जैसे ही मौजूदा स्थिति ठीक होती है, विश्वसनीय मैगी जल्द बाजार में लौटेगी।"" गुजरात, दिल्ली और जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने अगले 15 से 30 दिन के लिए मैगी पर रोक लगा दी है और जबकि कई अन्य ने जांच की मांग की है। लोगों की चिंताओं को देखते हुए बिग बाजार और वालमार्ट ने अपने स्टोर से मैगी नूडल्स हटा दिए हैं।