businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नवी मुंबई हवाईअड्डे पर काम में अभी एस साल और लगेगा

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Navi mumbai airport needs one more year to give final touchमुंबई। सिडको को 15,000 करोड रूपए की लागत वाली महत्वाकांक्षी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के लिए अंतिम बोलीदाता के चयन में एक साल का और समय लगेगा। इसका कारण उनके द्वारा दिए गए पात्रता अनुरोध (आरएफक्यू) अभी भी परियोजना प्रबंधन समिति (पीएमसी) के पास लंबित होना है। सिडको के एक अधिकारी ने सप्ताहांत कहा, "हम पहले ही चार बोलीदाताओं को छांट चुके हैं। अब इनकी जांच पीएमसी कर रही है। अगले अप्रैल तक हम अंतिम बोलीदाता के चयन करने में कामयाब होंगे।" सिडको प्रस्तावित हवाईअड्डे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी है।"

सिडको ने पात्रता अनुरोध के लिए पांच फरवरी 2014 को वैश्विक निविदा जारी किया था। अधिकारी ने कहा कि पीएमसी की जांच पूरी होने के बाद वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को रिपोर्ट सौपेंगी और उसके बाद यह विमानन मंत्रालय के पास जाएगा।

उसने कहा, "मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद हम वित्तीय बोली आमंत्रित करेंगे और अप्रैल 2016 तक बोलीदाता का चयन कर लिया जाएगा और काम शुरू हो जाएगा।" सिडको को कुल नौ बोलियां मिली जिसमें से चार को छांटा गया हैं। इन चार कंपनियां जीएमआर समूह, जीवीके की अगुवाई वाली मिआल, ज्यूरिख एयरपोर्ट के साथ हीरानंदानी डेवलपर्स तथा टाटा रियल्टी ऎंड इंफ्राास्ट्रक्चर के साथ मिआ इंफ्राास्ट्रक्चर हैं।