businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढेगा 50 फीसदी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Natural Gas Settles Higher 50 percentनई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का प्राकृतिक गैस उत्पादन 2018-19 तक 50 फीसदी तक बढकर 14.68 करोड घन मीटर प्रतिदिन तक पहुंचने की संभावना है। ओएनजीसी फील्ड्स से अधिक उत्पादन की वजह से गैस उत्पादन बढेगा।

मंत्रालय ने रिपोर्ट में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में देश में गैस का उत्पादन बढकर 9.98 करोड घन मीटर प्रतिदिन पर पहुंचेगा जो 2014-15 में 9.81 करोड घन मीटर प्रतिदिन पर था। वर्ष 2016-17 में उत्पादन बढकर 11.29 करोड घन मीटर प्रतिदिन पर और अंतत: 2018-19 में यह 14.68 करोड घन मीटर प्रतिदिन पर पहुंचेगा। उत्पादन वृद्धि में अधिक योगदान ओएनजीसी द्वारा किया जाएगा।