प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढेगा 50 फीसदी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2015 | 

नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का प्राकृतिक गैस उत्पादन 2018-19 तक 50 फीसदी तक बढकर 14.68 करोड घन मीटर प्रतिदिन तक पहुंचने की संभावना है। ओएनजीसी फील्ड्स से अधिक उत्पादन की वजह से गैस उत्पादन बढेगा।
मंत्रालय ने रिपोर्ट में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में देश में गैस का उत्पादन बढकर 9.98 करोड घन मीटर प्रतिदिन पर पहुंचेगा जो 2014-15 में 9.81 करोड घन मीटर प्रतिदिन पर था। वर्ष 2016-17 में उत्पादन बढकर 11.29 करोड घन मीटर प्रतिदिन पर और अंतत: 2018-19 में यह 14.68 करोड घन मीटर प्रतिदिन पर पहुंचेगा। उत्पादन वृद्धि में अधिक योगदान ओएनजीसी द्वारा किया जाएगा।